शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के 18 वर्षीय ऐकस बत्रा जीवन और मृत्यु के बीच एक कठिन लड़ाई लड़ रहे हैं। उनके पिता की कोरोना महामारी के दौरान मृत्यु हो जाने से पहले ही परिवार संकट में था, और अब ऐकस की दोनों किडनियों ने काम करना बंद कर दिया है। उन्हें तत्काल किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है, लेकिन समस्या सिर्फ इतनी नहीं है—उनका ब्लड ग्रुप बेहद दुर्लभ है, जिससे किडनी मिलना और भी मुश्किल हो गया है।
ऐकस का परिवार पहले ही हर संभव प्रयास कर चुका है, लेकिन इलाज का खर्च और ब्लड ग्रुप का ना मिल पाना उनके संघर्ष को और भी बढ़ा रहा है। अब समाज से सहयोग की उम्मीद की जा रही है, ताकि ऐकस का जीवन बचाया जा सके। उनके परिवार की ओर से सभी से अपील की गई है कि जो भी आर्थिक सहायता कर सकते हैं, वह आगे आएं और इस युवा के जीवन को बचाने में मदद करें।
यदि आप ऐकस बत्रा की सहायता करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए बैंक विवरणों के माध्यम से मदद कर सकते हैं:
BANK: IDBI BANK
NAME: EKAS SINGH BATRA
A/C NO: 1564104000041706
A/C TYPE: SAVINGS
BRANCH: SHIVPURI (M.P.)
IFSC CODE: IBKL0001564
आपका छोटा सा सहयोग ऐकस के लिए एक नई जिंदगी का अवसर हो सकता है।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
एक टिप्पणी भेजें