शिवपुरी, 13 सितंबर: राठौर युवा मंडल, मनियर शिवपुरी द्वारा इस वर्ष 10 सितंबर से 17 सितंबर तक भागवत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन के तहत प्रतिदिन दोपहर 12:30 बजे से शाम 6 बजे तक राठौर मोहल्ला, मनियर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। कथा के प्रमुख कथावाचक गंगाधर शास्त्री जी, जो वृंदावन से पधारे हैं, भक्तों को श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा सुना रहे हैं।
राठौर युवा मंडल के अध्यक्ष रवि राठौर ने बताया कि मंडल द्वारा हर वर्ष धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। पिछले वर्ष मंडल ने शिव महापुराण का आयोजन किया था, और इस वर्ष भक्तों को श्रीमद्भागवत कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को कथा का समापन होगा और उसके पश्चात भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे।
इस सात दिवसीय आयोजन में भक्तों का उत्साह देखने लायक है, और हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने आ रहे हैं। आयोजकों के अनुसार, यह धार्मिक आयोजन न केवल धार्मिक उत्साह को बढ़ाता है बल्कि समाज में एकजुटता का संदेश भी देता है।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
एक टिप्पणी भेजें