लेबल

श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन पर एक लाख पौधे लगाने की घोषणा


 जौनपुर से अमन विश्वकर्मा की रिपोर्ट


हिंदू संस्कृति, धर्म और राष्ट्रवाद के संरक्षण के लिए कार्यरत श्री बजरंग सेना अब पर्यावरण सरंक्षण को भी अपने अभियान में शामिल कर चुकी है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा ने अपने जन्मदिन 23 जुलाई को देशभर में एक लाख पौधे लगाने की घोषणा की है। यह निर्णय उन्होंने पर्यावरण को समर्पित कर अपने जन्मदिन को सार्थक बनाने की भावना से लिया है।

हितेश विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री बजरंग सेना की स्थापना सूरत, गुजरात से हुई थी और आज यह संगठन उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात, राजस्थान सहित कई राज्यों में सक्रिय है। संगठन के पास एक लाख से अधिक सक्रिय सदस्य हैं। इसी संख्या को प्रतीक मानते हुए प्रत्येक सदस्य को एक-एक पौधा लगाने का आह्वान किया गया है, ताकि कुल एक लाख पौधों का रोपण हो सके।

उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को संगठन की सभी राज्य शाखाएं अपने-अपने क्षेत्रों में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करेंगी और इसी के साथ उनका जन्मदिन पर्यावरण संरक्षण के रूप में मनाया जाएगा। श्री बजरंग सेना का यह प्रयास एक अनूठी मिसाल पेश करेगा, जिसमें धर्म और राष्ट्र के साथ प्रकृति के प्रति भी निष्ठा दिखाई गई है।

हितेश विश्वकर्मा ने देशवासियों और युवाओं से भी अपील की है कि वे अपने विशेष दिनों को केवल उत्सव के रूप में ही नहीं बल्कि समाज और प्रकृति के हित में समर्पित करें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर और स्वच्छ पर्यावरण मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें