लेबल

शिवपुरी में मूसलधार बारिश से हालात बिगड़े, कल सभी स्कूल रहेंगे बंद

 

शिवपुरी। जिले में बीते कुछ दिनों से जारी मूसलधार बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। नदी-नालों के उफान पर आने और कई मार्गों के अवरुद्ध होने के चलते जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए 30 जुलाई 2025, बुधवार को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।

जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्णय शासकीय, अशासकीय, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय, सीबीएसई, आईसीएसई समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों पर लागू रहेगा। नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं के लिए यह अवकाश रहेगा।

प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने दें और बारिश के चलते बने हालातों में सतर्क रहें। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी में है। नागरिकों से आग्रह है कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें