लेबल

देश में धर्मांतरण की साजिश का खुलासा: जबरन इस्लाम कबूल करवाने वाला ‘छंगुर बाबा’ ATS की गिरफ्त में

 


देश की संस्कृति, आस्था और सनातन धर्म के खिलाफ वर्षों से चुपचाप चल रही धर्मांतरण की घिनौनी साजिश एक बार फिर बेनकाब हुई है। उत्तर प्रदेश में ATS ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो हिंदू बेटियों को बहला-फुसलाकर जबरन इस्लाम कबूल करवाने का काम कर रहा था। इस षड्यंत्र का सरगना है बलरामपुर का जमालुद्दीन उर्फ ‘छंगुर बाबा’ – एक ऐसा नाम जो धर्म की आड़ में अधर्म का सबसे काला चेहरा बन चुका है।

ATS की कार्रवाई में यह बात साफ़ हुई है कि छंगुर बाबा सिर्फ़ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक सुनियोजित धर्मांतरण नेटवर्क का केंद्र है। लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर, डरा-धमकाकर और लालच देकर इस्लाम में परिवर्तित करना इसका मुख्य उद्देश्य था। खास बात यह है कि धर्मांतरण के लिए बाकायदा "रेट कार्ड" तैयार किया गया था – ब्राह्मण, क्षत्रिय और सिख बेटियों के लिए 15 से 16 लाख रुपये, पिछड़ी जातियों के लिए 10 से 12 लाख और अन्य वर्गों के लिए 8 से 10 लाख रुपये की दर तय थी। यह सुनकर किसी भी राष्ट्रप्रेमी का खून खौल जाए।

इस्लामिक देशों से मिली फंडिंग, कोर्ट-कचहरी से लेकर स्थानीय प्रशासन तक फैला इसका नेटवर्क, और बलरामपुर में बंगले, शोरूम व लग्जरी गाड़ियों की मौजूदगी इस बात का साफ़ संकेत हैं कि छंगुर बाबा कोई मामूली बाबा नहीं बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित कट्टरपंथी एजेंडा का मोहरा है। ATS की जांच में सामने आया है कि 100 करोड़ से अधिक की रकम 40 से अधिक बैंक खातों के जरिए खाड़ी देशों से इस नेटवर्क को भेजी गई।

इस गहरी साजिश में मुंबई के एक सिंधी परिवार – नवीन घनश्याम, उनकी पत्नी नीतू रोहरा और बेटी समाले रोहरा का नाम भी सामने आया है जो अब बलरामपुर में छंगुर बाबा के पते पर रह रहे हैं। यह न केवल हिंदू समाज बल्कि देश की अखंडता और आत्मा पर एक हमला है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

जिन लोगों ने सनातन की बेटियों को लालच और धमकी से अपने मजहबी मकसद के लिए निशाना बनाया, उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए। धर्मांतरण के इस आतंक के खिलाफ पूरे देश को एक स्वर में खड़ा होना होगा, वरना आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी।

ध्यान रहे, यह मामला सिर्फ एक बाबा का नहीं है, यह राष्ट्र और धर्म की रक्षा का प्रश्न है। अब समय आ गया है कि ऐसे गद्दार चेहरों को बेनकाब कर भारत को धर्मांतरण के इस षड्यंत्र से मुक्त कराया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें