क्या दिल्ली की मुलाकातें मध्यप्रदेश भाजपा में बड़े बदलाव की आहट हैं?
0
टिप्पणियाँ
भोपाल से दिल्ली तक राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है। सवाल उठ रहे हैं—क्या भाजपा की रणनीति कोई नया मोड़ लेने जा रही है? मंगलवार को भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल पहली बार दिल्ली जा रहे हैं और यह दौरा महज़ एक औपचारिक मुलाकात नहीं, बल्कि कई संभावनाओं और संकेतों से भरा हुआ प्रतीत हो रहा है।
सूत्रों की मानें तो खंडेलवाल की इस यात्रा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात तय है। दिलचस्प बात यह है कि इसी दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी दिल्ली में मौजूद रहेंगे। ऐसे में दोनों नेताओं की संभावित साझा बैठकों को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म है।
क्या दिल्ली में कोई नई रणनीति गढ़ी जा रही है? क्या प्रदेश भाजपा संगठन में बड़े स्तर पर फेरबदल होने वाला है? क्या हेमंत खंडेलवाल की नई टीम के साथ सरकार और संगठन में नई ऊर्जा का संचार किया जाएगा?
निगम-मंडलों में होने वाली संभावित नियुक्तियों को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। क्या यह मुलाकातें इस बात का संकेत हैं कि अब पार्टी पुराने समीकरणों को तोड़कर एक नई दिशा में बढ़ने वाली है? या फिर यह सिर्फ एक औपचारिक प्रक्रिया का हिस्सा है?
भविष्य के इन सवालों का जवाब दिल्ली की इन बंद दरवाज़ों के भीतर तय होगा। लेकिन इतना तो तय है—प्रदेश भाजपा की राजनीति अब एक नए मोड़ पर खड़ी है, जहां हर फैसला आने वाले वर्षों की राजनीति को गहराई से प्रभावित कर सकता है।
Tags :
मध्यप्रदेश
एक टिप्पणी भेजें