अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के दौरान यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था घोषित – प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन
0
टिप्पणियाँ
शिवपुरी, 2 अगस्त 2025। शहर में 3 अगस्त से 14 अगस्त 2025 तक आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के दौरान यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान आमजन की सुविधा और भर्ती प्रक्रिया की सुचारुता को ध्यान में रखते हुए कुछ मार्गों पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।
मार्ग व्यवस्था:
1. परशुराम तिराहा से दो बत्ती तक आम नागरिकों का आवागमन बंद रहेगा।
केवल स्थानीय निवासियों को पूछताछ व चेकिंग के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। यह व्यवस्था 3 अगस्त से 14 अगस्त तक प्रभावी रहेगी। अन्य सभी मार्ग खुले रहेंगे।
2. करौंदी संपवेल एवं धर्मवीर घाटी की ओर से फिजिकल क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
भर्ती स्थल व पार्किंग:
3. अग्निवीर भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था शहर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में की गई है।
4. सभी अभ्यर्थी सिटी प्लाजा (फिजिकल कॉलेज के सामने) एकत्रित होंगे, जहां से लाइन में लगकर गेट नंबर 2 से फिजिकल कॉलेज परिसर में प्रवेश करेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था:
5. भर्ती प्रक्रिया के दौरान शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर पुलिस बल तैनात रहेगा।
सभी क्षेत्रों में मोबाइल पेट्रोलिंग पार्टियां सक्रिय रहेंगी और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में पूरी प्रक्रिया संचालित की जाएगी।
6. बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो।
महत्वपूर्ण सूचना:
यह भर्ती ओपन भर्ती नहीं है। इसमें केवल वे अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे जिन्होंने लिखित परीक्षा पास की है और सेना द्वारा जारी एडमिट कार्ड प्राप्त किया है। अनाधिकृत रूप से कोई भी व्यक्ति भर्ती स्थल के आसपास ना पहुंचे।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वह प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और शहर की व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
रिपोर्ट: क्रांतिदूत न्यूज
अधिक जानकारी हेतु जुड़े रहें – www.krantidoot.in
Tags :
शिवपुरी
एक टिप्पणी भेजें