शिवपुरी मेरी “आन, बान और शान” है: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
0
टिप्पणियाँ
शिवपुरी में आयोजित व्यापारिक एवं औद्योगिक समरसता सम्मेलन (CAIT) में केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहर को अपनी “आन, बान और शान” बताते हुए कहा कि शिवपुरी की पहचान उनके लिए गर्व और सम्मान की बात है।
कार्यक्रम में सिंधिया ने कहा कि CAIT केवल संस्था नहीं बल्कि एक आंदोलन है, जिसे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने स्थापित किया था। उन्होंने भारत की आर्थिक प्रगति पर प्रकाश डालते हुए दावा किया कि आने वाले दो वर्षों में भारत जर्मनी को पछाड़कर तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने डिजिटल इंडिया और UPI की सफलता का उल्लेख करते हुए बताया कि भारत अब दुनिया का डिजिटल लेन-देन हब बन चुका है। उन्होंने वोकल फॉर लोकल और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने पर बल दिया और संकल्प दिलाया कि हर व्यापारी को “केवल स्वदेशी माल” को प्राथमिकता देनी चाहिए।
सम्मेलन में शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, कोलारस विधायक महेंद्र यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, CAIT संभागीय अध्यक्ष पवन जैन और नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और व्यापारी मौजूद रहे।
Tags :
शिवपुरी

एक टिप्पणी भेजें