लेबल

ग्वालियर में प्रेमी ने लिव-इन पार्टनर को गोलियों से भूना, पुलिस पर भी तानी बंदूक

 

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। शहर के वीआईपी इलाके रूप सिंह स्टेडियम के सामने हुई इस घटना में एक शादीशुदा प्रेमी ने अपनी लिव-इन पार्टनर पर दिनदहाड़े 4 से 5 गोलियां दाग दीं। गोली लगते ही युवती लहूलुहान होकर सड़क पर तड़पने लगी। इसके बाद आरोपी प्रेमी उसी के सामने बैठकर हथियार लहराता रहा और मौके पर पहुंची पुलिस को भी गोली मारने की धमकी दी।

गोलियों से गूंजा वीआईपी इलाका

शुक्रवार की दोपहर अचानक हुई फायरिंग से इलाके में भगदड़ मच गई। लोग जान बचाकर भागने लगे, वहीं घायल युवती खून से लथपथ सड़क पर पड़ी रही। आरोपी उसके सामने बंदूक थामे बैठा रहा। पुलिस कुछ दूरी पर खड़ी रही क्योंकि आरोपी बार-बार उन्हें गोली मारने की धमकी दे रहा था।

पुलिस की घेराबंदी और आंसू गैस

पुलिस ने आरोपी को काबू में करने के लिए चारों तरफ से घेराबंदी की और उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन आरोपी टस से मस नहीं हुआ। जब हालात बिगड़ते गए, तब पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। इसी बीच पुलिस कर्मियों और कुछ स्थानीय लोगों ने साहस दिखाकर आरोपी को दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई भी हुई।

घायल युवती अस्पताल में भर्ती

आरोपी को काबू में लेने के बाद पुलिस घायल युवती तक पहुंची और उसे अपनी गाड़ी में डालकर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

प्रेम संबंध और लिव-इन की कहानी

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी और युवती दोनों पहले से शादीशुदा थे, लेकिन पिछले डेढ़ साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। रिश्ते में तनाव की वजह से यह खौफनाक कदम उठाया गया या इसके पीछे कोई और कारण है, इसका पता अभी जांच में लगाया जा रहा है।

आरोपी बदमाश प्रवृत्ति का निकला

पुलिस के अनुसार आरोपी बदमाश प्रवृत्ति का है और उस पर पहले भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें