डायमंड गर्ल खुशबू की मौत, कासिम हिरासत में
भोपाल। सोशल मीडिया पर ‘डायमंड गर्ल’ के नाम से पहचान बनाने वाली मॉडल खुशबू अहिरवार (27) की रहस्यमय मौत ने सनसनी मचा दी है। शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है—खुशबू गर्भवती थी। वहीं, परिजनों ने इस मौत को हत्या बताते हुए प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
खुशबू सागर जिले के मंडी बामौरा की रहने वाली थी और पिछले तीन वर्षों से उज्जैन के रहने वाले कासिम (25) के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी। रविवार देर रात दोनों उज्जैन से भोपाल लौट रहे थे, तभी रास्ते में खुशबू की तबीयत अचानक बिगड़ गई। कासिम उसे भैंसाखेड़ी स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों को कुछ बताए बिना वहां से चुपचाप फरार हो गया।
डॉक्टरों ने जांच के बाद खुशबू को मृत घोषित कर दिया।
शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि खुशबू गर्भवती थी, और उसकी मौत गर्भावस्था से जुड़ी जटिलताओं के चलते हुई है। हालांकि, खुशबू की मां लक्ष्मी अहिरवार ने पूरी घटना को हत्या बताया है। उनका कहना है कि बेटी के शरीर और प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कासिम ने खुशबू को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हुई।
परिवार के आरोप सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और कासिम को हिरासत में ले लिया है। पोस्टमार्टम की डिटेल रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, यह मामला प्रेम, अविश्वास, हिंसा और रहस्य के बीच उलझा हुआ है। पुलिस जांच के बाद ही सच सामने आएगा—क्या खुशबू की मौत एक हादसा थी, या फिर एक योजनाबद्ध हत्या?
इस विषय पर एक छोटा व रोचक शीर्षक बनाएं जिसमें प्रेमी का नाम भी शामिल हो

एक टिप्पणी भेजें