लेबल

आरव कान्हा से भोपाल को मिलेगा भक्ति-संगीत का अनूठा उपहार

 

24 जनवरी 2026 को राजधानी भोपाल में एक ऐसा आयोजन होने जा रहा है, जो पूरे मध्यप्रदेश के लिए गर्व का विषय है। शिवपुरी के युवा कलाकार आरव कान्हा पहली बार अपने बिल्कुल अलग और खास अंदाज में भजनों की “नदात्म” प्रस्तुति देने जा रहे हैं।

आरव कान्हा की यह प्रस्तुति सिर्फ भजन गायन नहीं होगी, बल्कि भक्ति, संगीत और भावनाओं का सुंदर मेल होगी। सरल सुर, गहरे भाव और रंगों की रौनक के साथ यह आयोजन दर्शकों और श्रोताओं के मन में देर तक बस जाएगा। जो भी इसे देखेगा और सुनेगा, वह इस अनुभव को लंबे समय तक याद रखेगा।

शिवपुरी के लिए यह विशेष गौरव की बात है कि आरव कान्हा वरिष्ठ पत्रकार संजय बेचैन के सुपुत्र हैं। पिता की पहचान और संस्कारों के साथ आरव ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से संगीत के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई है। अब राजधानी भोपाल में उनका यह आयोजन शिवपुरी और पूरे प्रदेश का नाम रोशन करने जा रहा है।

यह कार्यक्रम भक्ति, संस्कृति और नई ऊर्जा का संगम होगा। आयोजकों ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे अपने परिवार और मित्रों के साथ इस आयोजन में जरूर शामिल हों और इस यादगार पल के साक्षी बनें।

निश्चित रूप से आरव कान्हा की नदात्म प्रस्तुति शिवपुरी सहित पूरे मध्यप्रदेश को गौरवान्वित करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें