लेबल

साइबर फ्रॉड की परछाई: मिलन मोबाइल फिर कठघरे में

 

गाजियाबाद में हुए साइबर फ्रॉड की जांच के तार शिवपुरी के माधव चौक स्थित मिलन मोबाइल से जुड़ने के बाद हड़कंप मच गया है। क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी से खरीदे गए मोबाइल की ट्रैकिंग करते हुए यूपी पुलिस शिवपुरी पहुंची तो मोबाइल एक स्थानीय ग्राहक के पास मिला, जिसने मिलन मोबाइल का बिल पेश किया। पुलिस जब दुकान पहुंची तो संचालक नदारद मिले और दस्तावेज संतोषजनक नहीं पाए जाने पर नोटिस चस्पा कर दिया गया।

यह पहला मामला नहीं है जब मिलन मोबाइल सवालों के घेरे में आया हो। इससे पहले भी आरोप लगते रहे हैं कि यहां पुराने या संदिग्ध मोबाइल को नया बताकर बेचा जाता है, वहीं कुछ मामलों में सायबर क्राइम से अप्रत्यक्ष संलिप्तता को लेकर भी चर्चाएं सामने आती रही हैं। लाखों की बकाया राशि, अमान्य बिल पर आईफोन बिक्री और उपभोक्ता आयोग की फटकार जैसे प्रकरण पहले ही इसकी कार्यशैली पर सवाल खड़े कर चुके हैं।

चौंकाने वाली बात यह है कि बार-बार विवादों के बावजूद अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस और निर्णायक कार्रवाई नजर नहीं आई। ताजा साइबर फ्रॉड प्रकरण ने एक बार फिर मिलन मोबाइल को कठघरे में खड़ा कर दिया है। अब सवाल यह है कि क्या इस बार जांच किसी नतीजे तक पहुंचेगी, या फिर यह मामला भी पुराने विवादों की तरह फाइलों में दबा दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें