लेबल

शिवपुरी में “गंदे पानी” की खबर पर नगर पालिका का स्पष्ट खंडन, जांच में मिला स्वच्छ जल

 

शिवपुरी। शहर की जवाहर कॉलोनी में कथित रूप से गंदे पानी की आपूर्ति को लेकर प्रकाशित एक खबर के बाद नगर पालिका ने पूरे मामले पर स्थिति स्पष्ट करते हुए उसे भ्रामक और तथ्यों से परे बताया है। नगर पालिका प्रशासन के अनुसार 13 जनवरी को पानी की टंकी से जुड़ी डिस्ट्रीब्यूशन पेयजल लाइन के क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर तत्काल कार्रवाई की गई।

प्रशासन का कहना है कि सूचना मिलते ही उसी दिन सीसी रोड तोड़कर क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की पहचान की गई और मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया। यह मरम्मत कार्य 16 जनवरी को पूर्ण हुआ। इस पूरी अवधि, अर्थात 13 से 16 जनवरी तक, संबंधित लाइन से किसी भी प्रकार की जलापूर्ति नहीं की गई, ताकि नागरिकों को दूषित पानी मिलने की कोई संभावना न रहे।

17 जनवरी की सुबह नगर पालिका के अमले ने स्थानीय निवासियों की मौजूदगी में मौके पर पहुंचकर घर-घर जाकर पेयजल की जांच की। जांच के दौरान सभी घरों में स्वच्छ और साफ पानी की आपूर्ति पाए जाने की पुष्टि की गई।

नगर पालिका अधिकारियों का कहना है कि इसके बावजूद गंदे पानी की आपूर्ति जैसी खबर का प्रकाशित होना न केवल भ्रम फैलाने वाला है, बल्कि प्रशासन की समयबद्ध कार्यवाही पर भी सवाल खड़े करने का प्रयास है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नागरिकों के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया गया और पूरे मामले में नियमों के अनुसार पारदर्शी कार्रवाई की गई।

नगर पालिका ने इस प्रकार की अपुष्ट खबरों से नागरिकों को भ्रमित न होने की अपील करते हुए कहा है कि किसी भी समस्या की स्थिति में सीधे जिम्मेदार विभाग से संपर्क करना अधिक उचित और प्रभावी तरीका है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें