लेबल

शत्रुजीत कपूर बने आईटीबीपी के नए महानिदेशक

 

नई दिल्ली, 19 जनवरी 2026: केंद्रीय सरकार के आदेशों के तहत श्री शत्रुजीत कपूर, आईपीएस (हरियाणा : 1990) ने आज भारत–तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के महानिदेशक का पदभार संभाला। उन्होंने यह जिम्मेदारी श्री प्रवीण कुमार से ग्रहण की, जिन्हें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ.) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

आईटीबीपी मुख्यालय में आयोजित संक्षिप्त समारोह में पदभार का औपचारिक हस्तांतरण किया गया।

शत्रुजीत कपूर ने अपने 35 वर्षों के सेवा जीवन में हरियाणा पुलिस के कई उच्च पदों पर कार्य किया है, जिनमें पुलिस महानिदेशक, राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रमुख, सीआईडी और राज्य अपराध शाखा के प्रमुख शामिल हैं। उन्होंने दो विद्युत वितरण कंपनियों (यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के रूप में भी महत्वपूर्ण दायित्व निभाए हैं।

इसके अलावा, उन्होंने संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना मिशन (कोसोवो) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में भी उल्लेखनीय योगदान दिया। उनके सेवाकाल में उन्हें संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना पदक (बार सहित), पुलिस पदक और राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।

कमलेश कमल

जनसंपर्क अधिकारी

महानिदेशालय, आईटीबीपी

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें