लेबल

शिवपुरी में सरकारी इमारत, असामाजिक ठिकाना


 शिवपुरी नगर क्षेत्र अंतर्गत पुराने सरकारी बस स्टैंड के पीछे स्थित पुरानी आरटीओ कार्यालय भवन परिसर वर्तमान में गंभीर कानून व्यवस्था संबंधी चिंता का विषय बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त शासकीय भवन एवं उसके आसपास के क्षेत्र में प्रतिदिन आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों का नियमित जमावड़ा देखा जा रहा है, जिनके विरुद्ध विभिन्न थानों में पूर्व से आपराधिक प्रकरण दर्ज बताए जाते हैं।

स्थानीय नागरिकों एवं व्यापारियों के अनुसार, उक्त स्थल पर खुलेआम अनैतिक एवं संदिग्ध गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र की शांति व्यवस्था प्रभावित हो रही है। दिन के समय भी असामाजिक तत्वों की निर्बाध आवाजाही, संदिग्ध लेन-देन तथा समूहों में बैठकर गतिविधियों का संचालन यह संकेत देता है कि संबंधित व्यक्तियों में कानून का कोई भय शेष नहीं है।

इस स्थिति के चलते आसपास स्थित दुकानदारों, राहगीरों एवं आम नागरिकों में भय एवं असुरक्षा की भावना व्याप्त है। कई व्यापारी स्वयं को असहज स्थिति में पाते हुए किसी भी प्रकार की शिकायत या प्रतिरोध से बचने को विवश हैं, जिससे यह आशंका और गहरी हो जाती है कि क्षेत्र में आपराधिक तत्वों का मनोबल निरंतर बढ़ रहा है।

सूत्रों के अनुसार, उक्त गतिविधियों की जानकारी संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों एवं विभागों को भी होने की बात कही जा रही है। इसके बावजूद अब तक किसी प्रकार की प्रभावी कार्रवाई न किया जाना प्रशासनिक उदासीनता अथवा संरक्षण की संभावना को जन्म देता है, जो कि कानून के शासन की अवधारणा पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।

यह भी चिंताजनक तथ्य है कि जिस शासकीय भवन का उपयोग पूर्व में प्रशासनिक एवं परिवहन संबंधी कार्यों के लिए किया जाता था, वही भवन वर्तमान में असामाजिक एवं आपराधिक गतिविधियों के लिए सुरक्षित ठिकाने के रूप में उपयोग में लिया जा रहा है। यदि समय रहते उक्त स्थल पर विधिसम्मत जांच, नियमित पुलिस गश्त एवं कठोर कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की गई, तो भविष्य में यह क्षेत्र किसी गंभीर आपराधिक घटना का केंद्र बन सकता है।

आवश्यक है कि जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित स्थल पर सघन निगरानी, पहचान सत्यापन एवं विधि अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि आम नागरिकों का कानून व्यवस्था पर विश्वास बहाल हो सके और क्षेत्र में पुनः शांति एवं सुरक्षा स्थापित की जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें