लेबल

शिवपुरी के आरव कान्हा शर्मा ने रचा इतिहास, भोपाल में भारत का पहला भजन कंसर्ट ‘नादात्म’

 

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल शनिवार की शाम एक ऐसे ऐतिहासिक सांस्कृतिक क्षण की साक्षी बनी, जिसने संगीत और अध्यात्म की परिभाषा ही बदल दी। शिवपुरी शहर से जुड़े युवा आयोजक आरव कान्हा शर्मा ने भोपाल में भारत का पहला भव्य भजन कंसर्ट ‘नादात्म’ आयोजित कर न केवल युवाओं को अध्यात्म से जोड़ा, बल्कि यह सिद्ध कर दिया कि भक्ति भी आधुनिक स्वरूप में युवाओं की पहली पसंद बन सकती है। उल्लेखनीय है कि आरव कान्हा शर्मा, शिवपुरी के वरिष्ठ पत्रकार संजय बेचैन के पुत्र हैं।

आमतौर पर युवा वर्ग को डिस्को और पाश्चात्य संगीत पर झूमते देखा जाता है, लेकिन पं. खुशीलाल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित करीब ढाई घंटे चले इस अनूठे कंसर्ट में नजारा बिल्कुल अलग था। यहां युवा, बुजुर्ग और महिलाएं सभी पाश्चात्य धुनों पर आधारित भजनों और कीर्तन पर थिरकते नजर आए। पूरा सभागार अध्यात्म-रस में डूबा हुआ दिखाई दिया।

इस अभिनव आयोजन के सूत्रधार फ्लायबाय स्टूडियो के आरव कान्हा शर्मा ने बताया कि ‘नादात्म’ का उद्देश्य संगीत और अध्यात्म को नए अंदाज में प्रस्तुत कर युवाओं को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ना था। उन्होंने कहा कि जिस उत्साह और सहभागिता के साथ युवाओं ने कार्यक्रम को अपनाया, उससे यह स्पष्ट है कि यह प्रयास पूरी तरह सफल रहा।

भजन कंसर्ट में कृष्णा शुक्ला, गौरव तिवारी और सत्यराज मिश्रा की सशक्त गायकी ने श्रोताओं को बांधे रखा। वहीं प्रसिद्ध कवयित्री मनु वैशाली की श्रीकृष्ण पर आधारित संगीतमय प्रस्तुति ने कार्यक्रम को विशेष ऊंचाई दी।

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, सुनील पांडे, अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी सहित अनेक राजनीतिक, प्रशासनिक और सामाजिक क्षेत्र के गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने शिवपुरी के युवा आरव कान्हा शर्मा की इस पहल की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए इसे भारतीय भक्ति परंपरा को आधुनिक मंच देने वाला महत्वपूर्ण प्रयोग बताया।

शिवपुरी के लिए यह गौरव का विषय है कि यहां से जुड़े एक युवा ने राष्ट्रीय स्तर पर ऐसा सांस्कृतिक प्रयोग कर नई पीढ़ी को अध्यात्म से जोड़ने का सशक्त संदेश दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें