पुलिस थाना फिजीकल द्वारा चोरी के विजली तारो से भरी मेटाडोर सहित तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार ।



शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल व्दारा सभी थाना प्रभारियो को चोरी व नकबजनी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये है । जिसके परिणामस्वरुप थाना फिजीकल ने चोरी किये बिजली के तार ले जाते हुये एक मेटाडोर सहित तीन आरोपियो को पकडा । 


दिनांक 22.06.19 को थाना प्रभारी फिजीकल को मुखबिर से सूचना मिली की एक मेटाडोर क्रं. एम पी 33 जी 0689 चोरी का विद्धुत तार भरकर सिद्धेश्वर मेला ग्राउण्ड से दतिया तरफ जा रही है । सूचना के आधार पर अति. पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर एवं एस डी ओ पी शिवपुरी शिवसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी फिजीकल व्दारा एक टीम बनाकर करबला पुलिया पर चैकिंग शुरु की गई। कुछ देर बाद एक मेटाडोर वाहन क्रं. एम पी 33 जी 0689 दो बत्ती चौराहे तरफ से आता दिखा जिसे रोककर तलाशी मे टूटे फूटे बर्तनो की एल्यूमिनियम एवं तीन बोरियो मे विद्दुत तार मिला। 

चालक नशार मुहम्मद पुत्र तुफैल मोहम्मद उम्र 60 साल निवासी गणेश कोलोनी शिवपुरी एवं मेटाडोर में सवार विनोद शर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा उम्र 38 साल निवासी 27 नं. कोठी के पास शिवपुरी एवं रामनाथ रावत पुत्र साहब सिंह रावत उम्र 25 साल निवासी सिंहनिवास शिवपुरी से मेटाडोर की विद्युत तार के संबंध मे पूछताछ की गई तो उनके व्दारा बताया गया कि हमारे सेठ ने यह तार चोरो से खरीदा जिसे हम दतिया ले जा रहे थे । पुलिस व्दारा विद्युत तारों सिहित मेटाडोर को जप्त किया गया । आरोपीगणो के खिलाफ धारा 41(1)(घ)102 जाफौ. 136 भा.वि अधिनियम का इस्तगासा तैयार कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । तीनों द्वारा बताया गया आरोपी सेठ फरार बताया जा रहा है |

आज के अन्य समाचार -

करैरा में अवैध अतिक्रमण की भरमार ।

थम नहीं रहा बलात्कार और व्यभिचार

पुलिस थाना फिजीकल द्वारा चोरी के विजली तारो से भरी मेटाडोर सहित तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार ।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें