दिनांक 22.06.18 को फरियादी मुकेश जैन निवासी राजेश्वरी रोड शिवपुरी ने अपने ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 3296 कीमत ₹730000 को अज्ञात चोरो...
दिनांक 22.06.18 को फरियादी मुकेश जैन निवासी राजेश्वरी रोड शिवपुरी ने अपने ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 3296 कीमत ₹730000 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने संबंधी सूचना थाना कोतवाली मैं दी, सूचना पर थाना कोतवाली में में अपराध क्रमांक 330/19 धारा 379 भादवि के तहत अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध कायम कर अज्ञात आरोपियों एवं चोरी गये ट्रक की तलाश शुरू की गई।
थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक बादाम सिंह यादव को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त चोरी का ट्रक कोई अज्ञात व्यक्ति शिवपुरी से करेरा तरफ ले जा रहा है। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर, एसडीओपी शिवपुरी श्री शिवसिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा पुलिस टीम को करेरा की ओर रवाना कियागया। इसी दौरान श्रीनाथ ढाबा सुरवाया में उक्त ट्रक दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखकर अज्ञात आरोपी ट्रक छोड़कर भाग गए। उक्त चोरी गये ट्रक को सूचना के मात्र 24 घण्टे के अंदर कर बरामद कर लिये जाना पुलिस की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
COMMENTS